Tata Nexon EV Dark edition हुई लॉन्च, बस एक सिंगल चार्ज में 465km की रेंज और कमाल का फीचर्स

Tata Nexon EV Dark edition Price in India: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कर निर्माता कंपनी है। अकेले टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक कर बाजार का 70% से अधिक हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक से एक बेहतरीन गाड़ियां उपलब्ध है, और लगातार अपनी गाड़ियों को अपडेट कर रही है। कुछ समय पहले ही टाटा नेक्शन ने अपनी नई जनरेशन फेसलिफ्ट नेक्शन को डार्क एडिशन के अंदर पेश किया है। 

Tata Nexon EV Dark edition Price in India 

Tata Nexon EV Dark edition
Tata Nexon EV Dark edition

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 19.49 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू होती है, इसकी कीमत नॉर्मल वेरिएंट की तुलना में ₹20.000 अधिक महंगा है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही यह भारतीय बाजार के डीलरशिप पर भी उपलब्ध कराया गया है। 

Tata Nexon EV Dark edition Changes 

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन में अब बाहर की तरफ नया ब्लैक रंग विकल्प के साथ साइड सेंटर पर डार्क एडिशन की बैचिंग दी गई है। इसके अलावा साइड प्रोफाईल में नया डिजाइन किया गया डायमंड कट 16 इंच एलॉय व्हील्स के साथ पीछे की तरफ भी पूर्ण ब्लैक फिनिश के साथ स्किड प्लेट मिलता है। ‌

इसके अलावा इंटीरियर में भी नया ब्लैक लेदर सीट के साथ सामने के दोनों यात्रियों के हेड्रेस पर डार्क एडिशन की बैचिंग दी गई है। केबिन में पूर्ण ब्लैक थीम का प्रयोग किया गया है जो इसे काफी ज्यादा प्रीमियम बनती है। 

Tata Nexon EV Dark edition
cabin

Tata Nexon EV Dark edition Features 

सुविधाओं में टाटा नेक्शन डार्क एडिशन को नॉर्मल टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की ही सारी सुविधाएं मिलती है। इसमें 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है।

अन्य हाईलाइट वायरलेस वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, आगे की तरफ हवादार और गर्म सीट, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइट, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, पीछे की यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम मिलता है। ‌

Tata Nexon EV Dark edition
features

Tata Nexon EV Dark edition Safety features 

सुरक्षा सुविधा में इसे स्टैंडर्ड तौर पर सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आयु और पीछे दोनों तरफ पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर माउंट दिया गया है। 

Tata Nexon EV Dark edition Battery and Range 

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को दो बैटरी विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है, एक छोटी दूरी तय करने के लिए छोटी बैटरी पैक, एक लंबी यात्रा करने के लिए बड़ी बैट्री पैक, दोनों के बारे में अधिक जानकारियां नीचे निम्नलिखित तौर पर दी गई है। 

Variant Battery Pack No. of Electric Motor(s) Power (PS) Torque (Nm) Claimed Range
Medium Range 30 kWh 1 129 PS 215 Nm Up to 325 km
Long Range 40.5 kWh 1 144 PS 215 Nm Up to 465 km
battery and range

Tata Nexon EV Dark edition Rivals 

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ नहीं होता है। हालांकि इसका नॉर्मल वेरिएंट का मुकाबला Mahindra XUV400, MG ZS EV ओर Hyundai Kona Electric के साथ होता है। 

2024 Tata Nano करने फिर से राज अब इलेक्ट्रिक अवतार में होगी लॉन्च, मिलेंगी गजब के फीचर्स और रेंज देख घूम जायेगे आप



source https://cargarge.in/tata-nexon-ev-dark-edition/

Chirag Dude

Hey there, I’m Chirag, the culinary wizard and DIY enthusiast behind Sparkling Boy Ideas. I’m just your regular guy who’s passionate about creating delicious meals without breaking the bank and sprucing up living spaces with a touch of DIY magic.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म