Hyundai Verna के चाहने वालों की लिए खुशखबरी, कंपनी की तरफ से बड़ी छूट का ऐलान, जल्दी करें सीमित समय

Hyundai Verna Offer: हुंडई मोटर्स में भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन सेडन हुंडई वरना पर बड़ा ऑफर का ऐलान कर दिया है। हुंडई वरना को भारतीय बाजार में पिछले शादी कई बेहतरीन अपडेट के साथ लांच किया गया है। सेडान सेगमेंट के अंदर हुंडई वरना सबसे ज्यादा हाईटेक फीचर्स और पावर के साथ आने वाली कर है।

कंपनी की तरफ से हुंडई वरना पर कुल 55,000 का ऑफर दिया जा रहा है, जो की 31 मार्च 2024 तक मान्य रहने वाला है। आगे ऑफर के बारे में कई जानकारी दी गई है। 

Hyundai Verna Offer list

हुंडई वरना के 2023 मैन्युफैक्चर मॉडल और 2024 मैन्युफैक्चर मॉडल दोनों पर अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं। ऑफर के बारे में सारी जानकारी नीचे निम्नलिखित तौर पर दी गई है। 

Verna
Verna
Offers MY2023 Stock MY2024 Stock
Cash discounts Rs. 30,000 Rs. 15,000
Exchange bonuses Rs. 25,000 Rs. 20,000
Total Benefits Rs. 55,000 Rs. 35,000
offer list

Hyundai Verna Price in India

हुंडई वरना की कीमत भारतीय बाजार में 11 लाख रुपए से 17.42 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट और नौ रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। 

Hyundai Verna Features and Safety

Verna
features

सुविधाओं में हुंडई वरना को इंटीग्रेटेड 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, सिंगल पेन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट और 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम मिलता है। 

वही सुरक्षा फीचर्स में से सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ EBD और लेवल 2 ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया गया है। 

Verna
safety

Hyundai Verna N Line अपनी स्पोर्टी लुक के साथ इन दामदार फीचर्स में होगी जल्द लॉन्च

Hyundai Verna Engine Specifications

बोनट के नीचे इसे दो इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। 1.5 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन जो की 160 बीएचपी और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और सेवन स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा 1.5 लीटर नेचरली स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो की 115 बीएचपी और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। 

Hyundai Verna Rivals 

हुंडई वरना का मुकाबला भारतीय बाजार में Honda City, Volkswagen Taigun, Skoda slavia के साथ होता है। 

Hyundai की ये गाड़ी खरीदने से पहले जानें ये बड़ी बात, नहीं तो करना पड़ेगा इतना लंबा इंतजार, हुआ खुलासा

Maruti को घुटनें पर लाने आ रहा हैं Hyundai Creta N Line, अभी करें बुक सिर्फ इतनी कीमत पर, होंगे ये एडवांस फीचर्स



source https://cargarge.in/hyundai-verna-offer-list/

Chirag Dude

Hey there, I’m Chirag, the culinary wizard and DIY enthusiast behind Sparkling Boy Ideas. I’m just your regular guy who’s passionate about creating delicious meals without breaking the bank and sprucing up living spaces with a touch of DIY magic.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म