Maruti Fronx खरीदने वालों की लगी लॉटरी, कंपनी ने किया बंपर ऑफर का ऐलान, बस इतनी कीमत

Maruti Fronx Discount: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी एरेना और नेक्सा डीलरशिप के तहत कई बेहतरीन मॉडलों पर बंपर ऑफर का ऐलान कर दिया है। और इन्हीं में से एक मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर भी कंपनी की तरफ से नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट का ऑफर दिया जा रहा है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का यह ऑफर केवल फरवरी 2024 तक ही मान्य रहने वाला है। आगे ऑफर के अलावा एसयूवी के बारे में भी सारी जानकारी दी गई है।

Maruti Fronx Offer list

Fronx
Fronx

कुल ऑफर 70,000 रुपए

नीचे निम्नलिखित तौर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर मिलने वाले ऑफर के बारे में सारी जानकारी दी गई है।

Model Variant Discounts and Bonuses (February 2024)
Maruti Fronx Turbo-Petrol Cash Discount: Up to Rs. 60,000
Exchange Bonus: Rs. 10,000
Maruti Fronx NA Petrol No benefits available
Offer list

Maruti Fronx Price in India

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत भारतीय बाजार में 7.52 लाख रुपए से 13.04 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट और 10 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। यह एक बेहतरीन 5 सीटर क्रॉसओवर कार है, जिसमें की आपको 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

2024 Maruti Dzire Facelift होगी लॉन्च, नए रंग रूप में करेंगी बवाल, होंगे एडवांस फीचर्स, पहली झलक आई सामने

Maruti Fronx Engine

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का संचालित करने के लिए दो इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है।

Maruti Fronx
Fronx

1.00 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 100 बीएचपी और 148 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ आती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

1.2 लीटर डबल जेट पेट्रोल इंजन जो की 90 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। यही इंजन विकल्प का प्रयोग इसके सीएनजी संस्करण में भी किया जाता है, जहां पर यह 77.5 बीएचपी और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। हर सीएनजी कार के समान इसे भी केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के सुविधा मिलती है।

Maruti Fronx Turbo Velocity Edition ने भारी गजब की एंट्री, Tata ओर Hyundai का पत्ता साफ़ कर देगी, बस इतनी कीमत

Maruti Fronx Mileage

नीचे निम्नलिखित तौर पर मारुति के द्वारा दावा किया गया माइलेज के बारे में जानकारी दी गई है।

Variant Transmission Mileage (kmpl or km/kg)
1-litre MT Manual 21.5
1-litre AT Automatic 20.1
1.2-litre MT Manual 21.79
1.2-litre AMT Automated Manual 22.89
1.2-litre CNG CNG 28.51 km/kg
Mileage

Maruti Fronx Features and Safety

Fronx
features

सुविधाओं में इसे 9 इंच टच स्क्रीन इनफर्टेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे हेड अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम दिया गया है।

वहीं सुरक्षा फीचर्स के तौर पर सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है। ‌

ये भी पढ़ें;- Maruti Brezza अब केवल 6 लाख रुपए की कीमत पर ले जाए घर, कोई Emi ओर डाउनपेमेंट नहीं

ये भी पढ़ें;- Maruti Fronx Turbo Velocity Edition ने भारी गजब की एंट्री, Tata ओर Hyundai का पत्ता साफ़ कर देगी, बस इतनी कीमत



source https://cargarge.in/maruti-fronx-offer-list/

Chirag Dude

Hey there, I’m Chirag, the culinary wizard and DIY enthusiast behind Sparkling Boy Ideas. I’m just your regular guy who’s passionate about creating delicious meals without breaking the bank and sprucing up living spaces with a touch of DIY magic.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म