Mahindra XUV 700  मात्र 5 लाख रुपए की डाउन पेमेंट पर ले जाएं अपने घर, जानें सभी जानकारी

Mahindra XUV 700: जाने आप कैसे ले सकते हैं मात्र 5 लाख रुपए की डाउन पेमेंट में Mahindra XUV 700  जो कि बन सकती है आप की पहली ड्रीम, क्योंकि इसमें मिलते हैं कई खास फीचर्स के साथ जो कि आपको कर देंगे खुश। महिंद्र की तरफ से आने वाली पहली एडवांस ड्राइविंग सिस्टम XUV है, और यह ग्लोबल एनसीएपी के द्वारा 5 स्टार रेटेड एसयूवी की लिस्ट में भी शामिल है। इस गाड़ी पर भी आपको 1 साल से डेढ़ साल तक की प्रतीक्षा अवधि देखने को मिल जाएगी, जबकि कंपनी इसकी प्रोडक्शन पूरे जोर-शोर से कर रही है।

Mahindra XUV 700

अगर आप Mahindra XUV 700  को 5 लाख रुपए की डाउनपेमेंट पर लेते हैं तो इसमें आपको 12% का बैंकिंग ब्याज दर अगले 5 साल के लिए निर्धारित किया जाएगा। आप साल में बढ़ोतरी भी कर सकते हैं। हम 5 साल को लेकर चलते हैं तो आपको इसमें प्रत्येक महीने 25,632 का ईएमआई देना होगा। यहां दी गई डाउन पेमेंट की जानकारी XUV 700 की शुरुआती वैरीअंट के आधार पर दी गई है। यह डाउनपेमेंट जानकारी कारदेखो से ली गई है। आप अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरसीप से संपर्क कर सकते हैं।

Mahindra XUV 700  फीचर्स और सुरक्षा

जैसे कि हमने बताया आपको कि यह गाड़ी मे कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है जिसमें कि आपको एक लंबी सी स्क्रीन देखने को मिलती है जिसमें कि आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें आपको एंड्राइडऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 6वे पावर ड्राइवर सीट एडजस्टेबल, 12 स्पीकर की जोड़ी,पैनोरमिक सनरूफ,डुएल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, आगे की ओर हवादार सीटें, गूगल एसिस्ट,,वॉइसकंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा इत्यादि मिलता है।

Mahindra XUV 700

इसके अलावा सुरक्षा में भी है गाड़ी काफी अच्छी है इसमें आपको 7 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल, आइसो फिक्स चाइल्ड सेफ्टी, रियल पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा मिलता है।

इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइविंग सिस्टम पेश किया गया है जिसमें कि आपको लेन की एसिस्ट, लेन से बाहर जाने पर चेतावनी, ऑटोमेटिक आपातकालीन ब्रेकिंग सिस्टम, आगे की टक्कर की चेतावनी, क्रूजकंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता हैं।

Mahindra XUV 700 इंजन विकल्प

Mahindra XUV 700

इसमें आपको दो इंजन विकल्प देखने को मिलते हैं एक 2.2 लीटर डीजल इंजन जोकि 185 पीएस की अधिकतम पावर और 450nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा दूसरा 2.0 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन जोकि 200 पीएस की अधिकतम पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजनों को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ लैस किया गया है।वहीं इसमें ऑटोमेटिक संस्करण में AX7 और AX7L ट्रिममैं आपको ऑल व्हील ड्राइव का फंक्शन मिल जाता है।

Mahindra XUV 700 कीमत और प्रतिद्वंदी

एक्सयूवी 700 की कीमत 13.45 लाख रुपए से 24.95 लाख रुपए एक्सशोरूम शुरू होती है। और इसका मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार,एमजीहेक्टरप्लस, टाटा सफारीसे होती है।

इसे भी पढ़ें:- भारतीय सेना में शामिल होने जा रही है मारूति की ये धांसू एसयूवी खास रंग विकल्प के साथ

इसे भी पढ़ें:- मात्र 3.50 लाख की शुरुआती कीमत पर घर ले आए मारुति कि ये फैमिली कार मिलेगा 40 का माइलेज और स्मार्ट फीचर्स।



source https://cargarge.in/take-mahindra-xuv-700-to-your-home-with-a-down-payment-of-only-rs-1-lakh/

Chirag Dude

Hey there, I’m Chirag, the culinary wizard and DIY enthusiast behind Sparkling Boy Ideas. I’m just your regular guy who’s passionate about creating delicious meals without breaking the bank and sprucing up living spaces with a touch of DIY magic.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म