Hyundai Creta का छाया जादू, करके दिखा दिया कमाल, 2015 से अब तक इतने यूनिट की बिक्री, टाटा की हुई हवा टाइट

Hyundai Creta Sales Report: Hyundai Creta भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। ह्युंडई भारतीय बाजार की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इनकी गाड़ियां बाजार के अंदर बहुत पसंद की जाती हैं। ह्युंडई क्रेटा ने भारतीय बाजार में 10 लाख यूनिटों की डिलीवरी माइलस्टोन को हासिल कर लिया है। आगे Creta के बारे में सारी जानकारी दी गई हैं। 

Hyundai Creta Sales Milestone Report

हुंडई क्रेटा को भारतीय बाजार में पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया है, ओर वर्तमान में इसका चौथा संस्करण चल रहा है। इसके बाद 2018 में इसका पहला फेसलिफ्ट संस्करण को भारतीय बाजार के अंदर पेश किया गया था, जो कि नई बाहरी डिजाइन लैंग्वेज के साथ सनरूफ और कई सुविधाओं के साथ लेस था। 

Hyundai Creta
Hyundai Creta

2020 में इसका दूसरा फेसलिफ्ट संस्करण को लांच किया गया। और अब 2024 जनवरी में इसका चौथा फेसलिफ्ट संस्करण को भारतीय बाजार के अंदर पेश कर दिया गया है। हुंडई क्रेटा ने अब तक लॉन्च के बाद 10 लाख यूनिटों की डिलीवरी कर दी है। सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर हुंडई क्रेटा शुरुआती से ही सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सव बनी हुई है। और लगभग हर 5 मिनट के अंदर भारतीय बाजार में एक हुंडई क्रेटा की बिक्री होती है। नई जनरेशन हुंडई क्रेटा ने अभी तक 60,000 से अधिक यूनिटों की बुकिंग भी प्राप्त कर ली है। 

2024 Hyundai creta Price in India 

वर्तमान हुंडई क्रेटा की कीमत भारतीय बाजार में 11 लाख रुपए से 20.15 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल सात वेरिएंट और सात रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। 

Hyundai Creta Features and Safety

सुविधाओं में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दिया गया है। इसके अलावा कनेक्ट कार तकनीकी, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइट, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और पीछे की यात्रियों के लिए एसी कंट्रोल के साथ यूएसबी चार्जिंग सॉकेट में दिया गया है। 

Creta Facelift
features

वहीं सुरक्षा फीचर्स के तौर पर ऐसे सिक्स एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल 2 ADAS तकनीकी मिलता है, जो कि इस इस सेगमेंट में सबसे सुरक्षित गाड़ी बनती है। 

Hyundai Creta Engine And Mileage 

नीचे निम्नलिखित तौर पर इंजन और माइलेज के बारे में जानकारी दी गई है। 

Engine Transmission Power (PS/Nm) Claimed Fuel Efficiency (kmpl)
1.5-litre naturally aspirated petrol 6-speed MT 115 PS / 144 Nm 17.4
1.5-litre naturally aspirated petrol CVT 115 PS / 144 Nm 17.7
1.5-litre turbo-petrol 7-speed DCT 160 PS / 253 Nm 18.4
1.5-litre diesel 6-speed MT 116 PS / 250 Nm 21.8
1.5-litre diesel 6-speed AT 116 PS / 250 Nm 19.1
engine and mileage

Hyundai Creta Rivals 

हुंडई क्रेटा का मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Seltos facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand Vitara और MG Astor, Citroen C3 Aircross शामिल हैं। 



source https://cargarge.in/hyundai-creta-sales-report/

Chirag Dude

Hey there, I’m Chirag, the culinary wizard and DIY enthusiast behind Sparkling Boy Ideas. I’m just your regular guy who’s passionate about creating delicious meals without breaking the bank and sprucing up living spaces with a touch of DIY magic.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म