स्कूटर का बेताज बादशाह Activa 7G खतरनाक फीचर्स से लैस इतनी कीमत पर हो रही है लॉन्च  

Honda Activa 7G: स्कूटर का बेताज बादशाह एक्टिवा 7G खतरनाक फीचर्स से लैस होकर बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च हो रही है। भारतीय बाजार में बढ़ती स्मार्ट स्कूटर की मांग को देखते हुए होंडा ने अपने एक्टिवा को और अधिक फीचर्स से लैस कर भारतीय बाजार में लॉन्च करने का मन बना रही है।  

आने वाली एक्टिवा 7g में एक आधुनिक डिजाइन के साथ-साथ एडवांस्ड फीचर्स से लैस होने वाला है। साथ ही इसके इंजन में भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलने वाला है। यह पूरी तरह से E20 एथेनॉल मिक्स इंजन द्वारा संचालित होने वाला है।  

Honda Activa 7G
Honda Activa 7G

Honda Activa 7G Launch Date

होंडा एक्टिवा को भारतीय बाजार में होंडा ने लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सूत्रों के अनुसार यह अक्टूबर 2024 में लॉन्च हो सकता है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत मौजूदा एक्टिवा से अधिक होने वाला है। यह भारतीय बाजार में 80,000 रुपए से 90,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के बीच लॉन्च हो सकता है। वर्तमान में मौजूद एक्टिव 6G की कीमत 77,000 रुपए से 83,000 रुपए एक्स शोरूम है। 

Honda Activa 7G Features

होंडा एक्टिवा 7g में कई आधुनिक सुविधा मिलने वाला है। इसमें फीचर्स के तौर पर फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को जोड़े जाने की संभावना है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशंस के साथ-साथ वॉइस एसिस्ट टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर्स होने की संभावना है। इसके अलावा इस स्कूटर की सुरक्षा सुविधा के लिए इसके साथ एंटी थिप लॉकिंग सिस्टम, स्मार्ट की फंक्शन, क्रूज कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल जैसी सुविधा आने की संभावना है। 

Honda Activa 7G
Honda Activa 7G

Honda Activa 7G Engine

होंडा एक्टिवा 7g के इंजन की बात करें तो उसके साथ 109cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.73bhp की शक्ति और 5,500 आरपीएम पर 8.90nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Honda Activa 7G Mileage

इस इंजन के साथ एक्टिव 7g 55 से 60 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज दे सकता है। क्योंकि इसके इंजन को थोड़ा रिफाइंड किया जा रहा है। इसे i20 मिश्रण से लैस कर तैयार किया जाएगा जिससे यह और अधिक माइलेज देने में सक्षम होगी। 

Also Read This:- Bajaj Pulsar NS 125 के स्पोटी लुक ने गिराई KTM Duke पर गाज, कम कीमत में अधिक फीचर्स  

Also Read This:- Honda Activa 6G को खरीदना हुआ आसान, मात्र 20,000 रूपये देकर ले जाए घर



source https://cargarge.in/honda-activa-7g-launch-date-2/

Chirag Dude

Hey there, I’m Chirag, the culinary wizard and DIY enthusiast behind Sparkling Boy Ideas. I’m just your regular guy who’s passionate about creating delicious meals without breaking the bank and sprucing up living spaces with a touch of DIY magic.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म